आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया नई सिरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड में है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आज से तीन मैचों की टी20 सिरीज़ की शुरुआत हो रही है.
इस मैच से पहले जहां इस सिरीज़ में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बातें हो रही हैं वहीं चर्चा इस बात की भी है कि क्या भारत को टी20 क्रिकेट में भविष्य की टीम के मद्देनज़र कई बदलाव करने चाहिएं.
राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम के हेड कोच बने वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि एक और वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद फ़ोकस टीम इंडिया को टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों से पैक करने पर होगा.
सिरीज़ शुरू होने से पहले प्रेस वार्ता के दौरान लक्ष्मण ने कहा, “टी20 क्रिकेट को भरपूर आज़ादी और स्पष्टता के साथ खेलने की ज़रूरत होती है. साथ ही आपको न केवल पिच बल्कि मैच की परिस्थिति और टीम की ज़रूरत के मुताबिक भी मैच के दौरान ढालना होता है. निश्चित रूप से आप में इतना लचीलापन होना पड़ेगा.”