इंडोनेशिया भूकंप update: अब तक 252 की मौत, पीएम मोदी बोले- हम साथ खड़े हैं

इंडोनेशिया भूकंप update: अब तक 252 की मौत, पीएम मोदी बोले- हम साथ खड़े हैं

Image Credit Source: AP/PTI

इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 252 पहुंच गई है. एक स्थानीय प्रशासन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. वहीं 31 लोग अभी लापता बताए जा रहे जबकि 377 लोग घायल हैं. इसके अलावा 7 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. भूकंप से मची तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में भूकंप से हुई मौतों पर मंगलवार को शोक जताया और कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत वहां के लोगों के साथ खड़ा हैं. जावा में सोमवार को आए भीषण भूकंप और उसके बाद आए झटकों के कारण कई मकान गिर गए हैं. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, इंडोनेशिया में भूकंप से जान और माल को हुई क्षति से दुखी हूं. पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उन्होंने कहा, दुख की इस घड़ी में भारत इंडोनेशिया के साथ खड़ा है.’

International