इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में सोमवार को आए भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और हज़ारों की संख्या में घरों को नुक़सान हुआ है.सियांजुर शहर के स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अभी तक कम से कम 44 लोगों की मौत हुई है.
यूएसजीएस के मुताबिक़, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गयी है.
ख़बरों के मुताबिक़ भूकंप का केंद्र राजधानी जकार्ता से 100 किलोमीटर दूर सियांजुर है.
विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है.