क़रीब दो दशकों से अमेरिकी संसद में डेमोक्रेट्स की अगुवाई के बाद नैंसी पेलोसी ने कहा अलविदा

क़रीब दो दशकों से अमेरिकी संसद में डेमोक्रेट्स की अगुवाई के बाद नैंसी पेलोसी ने कहा अलविदा

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव) में पार्टी नेता का पद छोड़ दिया है.

82 साल की नैंसी पेलोसी कांग्रेस में सबसे ताकतवर डेमोक्रेट नेता और संसद की स्पीकर बनने वालीं पहली महिला हैं.

वो कांग्रेस के नीचले सदन में कैलिफॉर्नियां ज़िले की अपनी सीट का प्रतिनिधित्व करती रहेंगी.

मध्यावधि चुनाव के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव में बहुमत हासिल कर लिया है. इसके बाद जल्द ही स्पीकर का पदभार भी किसी और के पास होगा.

रिपब्लिकन नेता केविन मैक्रार्थी को नई कांग्रेस में स्पीकर के लिए नामित किया गया है. वो नैंसी पेलोसी की जगह ले सकते हैं.

पेलोसी ने कहा, ”मैं अगली कांग्रेस में डेमोक्रेट्स का नेतृत्व नहीं करूंगी. नई पीढ़ी के लिए समय आ गया है कि वो डेमोक्रेट्स का नेतृत्व करें.”

नैंसी पेलोसी अगले साल जनवरी तक स्पीकर के पद पर बनी रहेंगी.

डेमोक्रेट नेता हकीम जेफरीज़ के सदन में डेमोक्रेट्स के नेता चुने जाने की संभावना है. वो अमेरिकी इतिहास में इस पद पर चुने वाले पहले ब्लैक नेता होंगे.

International