कांग्रेस के मंत्री का दावा, राजस्थान के 80 फीसद विधायक सचिन पायलट के साथ

कांग्रेस के मंत्री का दावा, राजस्थान के 80 फीसद विधायक सचिन पायलट के साथ

राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच हुई तीख़ी बयानबाज़ी अब विधायकों तक पहुंच गयी है.

अशोक गहलोत ने स्थानीय मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सचिन पायलट को गद्दार कहा था.

सचिन पायलट ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि वो मुझे निकम्मा, नकारा और गद्दार आदि कह रहे हैं लेकिन मेरी परवरिश में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना नहीं हैं.

मिडिया से बात करते हुए पायलट ने ये भी कहा है कि इस तरह नाम लेकर कीचड़ उछालने और आरोप लगाने से बहुत कुछ हासिल होने वाला नहीं है.

लेकिन दोनों नेताओं के बीच बयानबाज़ी अब दोनों गुटों में संघर्ष के रूप में तब्दील होती दिख रही है.

राजस्थान सरकार में मंत्री आरएस गुढ़ा ने शुक्रवार सुबह समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दावा किया है कि राजस्थान के 80 फीसद विधायक सचिन पायलट के साथ हैं.

उन्होंने कहा, “गहलोत अपनी कुर्सी पर इस वजह से बैठे हैं क्योंकि उन पर कांग्रेस हाईकमान का हाथ है. मेरा कहना है कि आमने-सामने का मुक़ाबला हो जाना चाहिए. अगर सचिन पायलट के साथ राज्य के 80 फीसद विधायक न आएं तो हम हमारा दावा छोड़ देंगे.”

गुढ़ा ने ये भी कहा, “वो उन्हें निकम्मा, नकारा और जाने क्या-क्या बोलते रहते हैं. लेकिन मैं आपको बता दूं कि राजस्थान की सेहत के लिए उनसे बढ़िया दूसरा नेता नहीं हो सकता.”

National