कोरोना महामारी के दौरान भारत में 19 लाख से अधिक बच्चों के सिर से माता – पिता या संरक्षक का साया उठ गया । जबकि पूरे विश्व में कोविड से अनाथ होने वाले बच्चों की संख्या 52 लाख से अधिक है । लैंसेट रिपोर्ट के अनुसार , शुरुआती 14 महीनों में जितनी मौतें हुईं करीब उससे दोगुनी मात्र 6 महीनों ( 1 मई से 31 अक्टूबर 2021 ) के बीच हुईं । बताया गया कि अनाथ होने वाले बच्चों की दर सबसे अधिक दक्षिण अफ्रीका के पेरू में रही ।