गुजरात के पोरबंदर में विधानसभा चुनाव के लिए तैनात भारतीय रिज़र्व बटालियन (आईआरबी) के सैनिकों के बीच झड़प के बाद हुई गोलीबारी में दो सैनिकों की मौत हो गई और दो जवान घायल हो गए.
पोरबंदर के कलेक्टर और ज़िला चुनाव अधिकारी ए.एम शर्मा ने मिडिया से इस घटना की पुष्टि की और बताया कि “यह घटना शनिवार देर शाम करीब सात बजे हुई.”
उन्होंने बताया, ”पोरबंदर के चुनाव केंद्र पर आईआरबी के जवानों के रहने की व्यवस्था की गई थी जो मणिपुर से गुजरात में चुनाव के लिए यहां आए हैं.”
“यहां मौजूद जवानों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और मामला मारपीट तक बढ़ गया. एक जवान ने एके-47 से फायरिंग कर दी जिसमें दो जवानों की मौत हो गई जबकि दो घायल जवानों का इलाज जामनगर के अस्पताल में चल रहा है.”
घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस और चुनाव अधिकारी अस्पताल पहुंचे. ये विवाद किस बात पर शुरू हुआ इसका पता अब तक नहीं चला है.