गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकत की। मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ से संबंधित बहुत से मुद्दों पर गृह मंत्री से चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ में तैनात सीआरपीएफ का भुगतान 11,000 करोड़ रुपये काट लिया गया है। मैंने निवेदन किया है जैसे पूर्वोत्तर में माफ करते हैं, उसी तरह से छत्तीसगढ़ में भी विशेष तौर पर इसे माफ किया जाए।”

इसके आलावा मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में 7 नक्सल प्रभावित ज़िलों को हमेशा विशेष सहायता मिलती रही है। उसे 2021 से बंद कर दिया है उसे दोबारा शुरू किया जाए। बघेल ने कहा कि हमने इसके आलावा भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों को गृहमंत्री के समक्ष रखा है, उन्होंने सारे बिन्दुओं पर बहुत गंभीरता से बात सुनी और मुझे आश्वस्त किया करते हुए ये कहा है कि मैं इन मुद्दों पर जरूर फैसला लूंगा।”

Business Chhattisgarh