रायपुर: चक्रवाती तूफान मैंडूस का मामूली असर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में देखने को मिला. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे और दिन भर ठंडी हवा के कारण ठिठुरन भी महसूस की गई. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि “शनिवार को वर्षा का क्षेत्र मुख्यता बस्तर संभाग और बिलासपुर संभाग के जिलों में रहने की संभावना है. चक्रवाती तूफान के कारण प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है. प्रदेश में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी.”