चीन में क़तर वर्ल्ड कप के प्रसारण से भीड़ ग़ायब, लेकिन क्यों?

चीन का राष्ट्रीय प्रसारक क़तर में चल रहे फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के प्रसारण के दौरान भीड़ की तस्वीरों को सेंसर कर रहा है.

एक तरफ़ क़तर में वर्ल्ड कप के दौरान मैदानों में दर्शकों की भारी भीड़ है तो दूसरी तरफ़ चीन में ज़ीरो कोविड नीति के तहत कई तरह के प्रतिबंध है.

माना जा रहा है कि प्रसारक चीन में कोविड से जुड़े प्रतिबंधों पर बहस से बचने के लिए भीड़ की तस्वीरें नहीं दिखा रहे हैं.

चीन में बहुत से लोग स्टेडियम में बिना मास्क लगाए मैच देख रहे प्रसंशकों को देखकर हैरान हैं क्योंकि अपने देश में उन्हें कई तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है.

मैदानों में भीड़ की तस्वीरों चीन में आम जनजीवन के ठीक उलट हैं.

कई टीवी नेटवर्कों की फीड की तुलना से पता चला है कि चीन में सरकारी प्रसारक भीड़ की जगह खिलाड़ियों और कोचों के क्लोज़ अप शॉट का प्रसारण कर रहे हैं.

चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शासन में ज़ीरो कोविड नीति का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. हालांकि हाल के दिनों में देश के कई इलाक़ों में इस नीति का विरोध हो रहा है और राष्ट्रपति से इस्तीफ़ा तक मांगा गया है.

International