द बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के सेक्रेटरी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह ने गुरुवार को एशिया कप 2023 का क्रिकेट कैलेंडर जारी किया.
जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा था, ”साल 2023 और 2024 के लिए एसीसी का ढांचा और क्रिकेट कैलेंडर! इससे इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे प्रयासों और जुनून का पता चलता है. कई देशों के खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होंगे और कमाल का क्रिकेट खेला जाएगा.”
इस कैलेंडर से पता चलता है कि जुलाई में होने वाले मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप, सितंबर में होने वाले मेन्स ओडीआई एशिया कप और दिसंबर में होने वाले मेन्स अंडर19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में हैं.