ज़ेलेस्की का दौरा बताता है कि यूक्रेन और अमेरिका को शांति नहीं चाहिए- रूस

ज़ेलेस्की का दौरा बताता है कि यूक्रेन और अमेरिका को शांति नहीं चाहिए- रूस

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के अमेरिकी दौरे को लेकर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और आरोप लगाया है कि अमेरिका उसके साथ अप्रत्यक्ष युद्ध छेड़ रहा है.

अमेरिका में मौजूद रूसी राजदूत एनातोली एंटोनोव ने कहा है कि ये “उकसाने वाली कार्रवाई है” और इसके परिणाम भयंकर हो सकते हैं.

एनातोली एंटोनोव ने रूसी सरकारी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि “रूस चाहता है कि लोग अपने कदम पर सोच-विचार करें लेकिन यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल डिफेन्स सिस्टम देने की ख़बर परेशान करने वाली है.”

वहीं क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव में कहा है कि ज़ेलेंस्की के अमेरिका दौरे के दौरान शांति की बात कहीं सुनने में नहीं आई. उन्होंने कहा कि ये इस बात का सबूत है कि अमेरिका रूस के साथ प्रॉक्सी युद्ध कर रहा है.

उन्होंने कहा कि “यूक्रेन का ये कदम रूस को अपने स्पेशल सैन्य अभियान के लक्ष्य को हासिल करने से रोक नहीं सकेगा.”

International