इंडियन रग्बी यूनियन द्वारा भुनेश्वर में RISE 2023 का एक दिवसीय सिम्पोजियम का आयोजन किया । इस आयोजन में साल भर होने वाली गतिविधियों पर विचार विमश किया गया।
रग्बी खेल में वर्ष 2023 में भारत के पास विश्व में एक पहचान बनने का मौका है.आगामी 2028 में आयोजित ओलंपिक खेल में शामिल होने के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. इस साल एशियन कप और वर्ल्डकप का आयोजन होना है. एसोसिएशन ने अध्यक्ष राहुल बोस ने बताया।
साल 2023 का रग्बी खेल का कैलेंडर भारत के लिए बेहद व्यस्त और एक्शन से भरपूर रहने वाला है.
26 सितंबर 2023 में होने वाला एशियाई चैंपियनशिप लिए एक बड़ी चुनौती होगी. आगामी साल का संभावित खेल कैलेंडर की रूपरेखा तैयार किया गया ।
इस अवसर में देश भर से प्रतीनीधियो नै हिस्सा लिया …..