टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी भंग की

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी भंग की

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचने में नाकाम रही भारतीय टीम के प्रदर्शन की गाज सेलेक्शन कमेटी पर गिरी है.

बीसीसीआई ने शुक्रवार को चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय सीनियर नेशनल सेलेक्शन कमेटी भंग कर दी है.

चेतन शर्मा के कार्यकाल में भारत 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के नॉक-आउट स्तर पर भी पहुंचने में नाकाम रहा था और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम नाकाम रही थी.

सीनियर नेशनल सेलेक्शन कमेटी में हाल के समय में चेतन शर्मा (नॉर्थ ज़ोन), हरविंदर सिंह (सेंट्रल ज़ोन), सुनील जोशी (साउथ ज़ोन) और देबाशीष मोहंती (ईस्ट ज़ोन) का सबसे छोटा कार्यकाल रहा है.

इनमें से कुछ 2020 में तो कुछ 2021 में चयन समिति में आए थे. सीनियर नेशनल सेलेक्टर आम तौर पर चार साल के लिए नियुक्त किए जाते हैं और उनका कार्यकाल भी बढ़ाया जाता रहा है.

शुक्रवार को बीसीसीआई ने नेशनल सेलेक्टर्स (सीनियर मेन) के लिए आवेदन मंगाए हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है.

National