तवांग में भारत-चीन के सैनिकों की झड़प को लेकर राजनाथ सिंह के बयान पर उठ रहे सवाल

तवांग में भारत-चीन के सैनिकों की झड़प को लेकर राजनाथ सिंह के बयान पर उठ रहे सवाल

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में मंगलवार को बयान दिया. अब सोशल मीडिया पर उनके बयान का एक हिस्सा वायरल हो रहा है और लोग सवाल कर रहे हैं.

दरअसल, रक्षा मंत्री से सदन में सवाल किया गया कि तवांग की घटना 9 दिसंबर को हुई लेकिन इसके बारे में चार दिन बाद यानी 13 दिसंबर को संसद में बयान क्यों दिया जा रहा है. इस पर राजनाथ सिंह ने कहा, “बीच में छुट्टी भी थी.”

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने रक्षा मंत्री का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये लोग किस स्तर पर उतर आए हैं? क्या छुपा रहे ये लोग?”

National