शुक्रवार शाम से लेकर देर रात तक दिल्ली कांग्रेस और दिल्ली आम आदमी पार्टी में बड़ी खींचतान देखी गई.
दिल्ली में हाल में संपन्न हुए एमसीडी चुनावों के बाद दिल्ली कांग्रेस के दो पार्षद समेत कुछ और नेताओं ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फ़ैसला किया था.
हालांकि देर रात हुए ड्रामे के बाद इनमें से कुछ- दिल्ली कांग्रेस में अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष अली मेहदी, मुस्तफ़ाबाद के ब्लॉक अध्यक्ष जावेद चौधरी और नेहरू विहार से ब्लॉक अध्यक्ष अलीम अंसारी ने कहा कि उनसे ग़लती हुई अब वो वापस कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
अली मेहदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल पर एक के बाद एक कई वीडियो जारी कर राहुल गांधी से माफी मांगी और कहा कि वो, जावेद चौधरी (नाज़िया ख़ातून के पति) और अलीम अंसारी हमेशा “कांग्रेस में थे, हैं और रहेंगे.”
वीडियो में अली मेहदी ने कहा “मुझसे ग़लती हुई है जिसके लिए मैं हाथ जोड़ कर राहुल गांधी से, प्रियंका गांधी से, सभी क्षेत्रवासियों से और कांग्रेस से माफ़ी मांगता हूं.”
उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस का कार्यकर्ता बने रहना चाहते हैं, उन्हें किसी पद को लालसा नहीं है.