आरंग। छत्तीसगढ़ धीवर समाज आरंग परगना का वार्षिक अधिवेशन स्थानीय डॉ. भीमराव अंबडेकर भवन में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के अतिथि धीवर समाज प्रदेशाध्यक्ष व उनकी पूरी टीम का युवा प्रकोष्ठ द्वारा भव्य स्वागत करते हुए कॉलेज चौक से बाइक रैली कर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। प्रभु श्री राम चन्द्र जी की महाआरती तथा राष्ट्रगान व राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग 28 परिक्षेत्रों के अध्यक्ष सहित पूरी टीम की उपस्थिति रही , कार्यक्रम के मध्य मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व मंत्री छ. ग. शासन डॉ. शिवकुमार डहरिया जी व नगरपालिका अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चंद्राकर व पार्षदो का आगमन हुआ सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा करते हुए महिला प्रकोष्ठ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री सुरेश धीवर ने मछुआरा समुदाय की हक व अधिकार की बात करते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में 5 सीटों पर धीवर समाज के कांग्रेस पार्टी समर्थित लोगो को टिकिट देने की बात मंत्री जी से कही, प्रदेशाध्यक्ष श्री लीलाराम तारक जी ने समाज की एकता व ताकत पर जोर देकर समाज को आगे बढ़ाने की बात कही, परगना अध्यक्ष रामानंद धीवर द्वारा मंत्री जी को मांग पत्र सौपते हुए , अपनी बात कही तत्पश्चात मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया जी ने अपने उद्बोधन में धीवर समाज को कार्यक्रम के लिए बधाई शुभकामनाएं देते हुए शौचालय व मंच निर्माण हेतु 6 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए समाज को हर संभव सहयोग करने की बात कही,
तत्पश्चात प्रदेश से आये सामाजिक चुनाव अधिकारियों द्वारा परगना का चुनाव कार्य संपन्न कराया गया गया। जिसमे रामानंद धीवर जी (रीवा) पुनः निर्विरोध परगना अध्यक्ष चुने गए, सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए हुए मतदान में सचिव- बलदाऊ जलक्षत्री(आरंग) ,कोषाध्यक्ष -चिंताराम धीवर (बोरिद ) चुने गए साथ ही साथ युवा प्रकोष्ठ का मनोनयन किया गया। जिसमे दुर्गेश जलक्षत्री (आरंग) अध्यक्ष बने, उपाध्यक्ष- भरत धीवर (गुल्लू),सचिव- नरेंद्र जलक्षत्री (आरंग) कार्यकारिणी देव कुमार , त्रिलोकी धीवर (रीवा) । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से , महसभा के संरक्षक, सेवकराम तारक जग्गनाथ सरपार, परमेश्वर फुटान,तुलसीराम धीवर, वेदव्यास तारक, सहदेव तारक,रामेश्वर धीवर, पुरषोत्तम जलक्षत्री,शुशीला धीवर महिला अध्यक्ष, जयप्रकाश फुटान युवा अध्यक्ष, सुशील जलक्षत्री युवा कोषाध्य्क्ष ,छन्नू धीवर, परगना उपाध्यक्ष भीम जलक्षत्री,पोषण धीवर, नगर आरंग अध्यक्ष डॉ तेजराम जलक्षत्री, भूषण जलक्षत्री ,पार्षद शंकर जलक्षत्री, दिलीप जलक्षत्री,रूपेश जलक्षत्री ,पवन धीवर जनपद सदस्य पुरषोत्तम धीवर सरपंच, भुनेश्वर धीवर सरपंच,रमन जलक्षत्री ,सदाराम जलक्षत्री, सुकलुराम जलक्षत्री , रजनी जलक्षत्री महिलाप्रकोष्ठ अध्यक्ष,कामनी ,आशा,खेमलता, कुसुम, चंद्रकांता,चमन जलक्षत्री ,जीतू जलक्षत्री, अमित जलक्षत्री,प्रितम जलक्षत्री, मानु जलक्षत्री,देव जलक्षत्री,नरेंद्र ,सूरज ,नीरज, यशवंत, गोपी,राजकुमार, अप्पू, मनीष, व परिक्षेत्र धीवर समाज की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन भूषण जलक्षत्री व आभार प्रदर्शन सुशील जलक्षत्री ने किया…