छत्तीसगढ़ :- धीवर समाज धमतरी परगना के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा के मार्गदर्शन एवं डायरेक्टर छत्तीसगढ़ मत्स्य महासंघ कृष्णा चंपालाल हिरवानी के नेतृत्व में नवीन मछली पालन नीति के विरोध में पूर्व आदर्श विधायक आरंग विधानसभा क्षेत्र, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा को ज्ञापन धीवर समाज, डायरेक्टर छत्तीसगढ़ मत्स्य महासंघ एवं मत्स्य सहकारी सोसायटी धमतरी ने ज्ञापन सौंपा नवीन मछली पालन नीति में वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन मछली पालन विभाग द्वारा दिनांक 25 -07-2022 को आदेश निकाला गया जिसमें बिंदु क्रमांक 1 त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था अंतर्गत तालाब/ जलाशय को मछली पालन हेतु पट्टे पर देने खुली निविदा आमंत्रित कर 10 वर्ष के लिए आवंटित करेंगे आगे बिंदु क्रमांक 1 के उपक्रमाक 1:7 में नगरी निकाय अंतर्गत आने वाले समस्त जलक्षेत्र नगरीय निकाय अंतर्गत रहेंगे नगरीय क्षेत्रों तथा नगरीय निकायों के तालाबों /जलाशयों को शासन की नीति अनुसार खुली निविदा आमंत्रित कर 10 वर्ष के लिए आवंटित किया जाएगा वह बिंदु क्रमांक 2 के उपक्रमाक 2:8 में मछुआ से तात्पर्य मछुआ से तात्पर्य उस व्यक्ति से है जो अपनी आजीविका का अर्जन मछली पालन मछली पकड़ने या मछली बीज उत्पादन आदि कार्य करता है तथा बिंदु क्रमांक 2. 0 से 10 हेक्टेयर क्षेत्र के तालाब/ जलाशय का पट्टा आवंटन करने हेतु प्राथमिकता क्रम में निम्नानुसार होगा प्रथम क्रम मछुआ समूह दूसरा क्रम में मत्स्य सहकारी समिति को रखा गया इस प्रकार नवीन मछली पालन नीति वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया जिसका धीवर समाज धमतरी परगना, मत्स्य सहकारी समिति, डायरेक्टर छत्तीसगढ़ मत्स्य महासंघ पुरजोर विरोध कर यह मांग करती है कि छत्तीसगढ़ शासन कि उक्त मछली पालन निति को अतिशीघ्र संशोधन का मछुआरों के हित में हो ऐसा नवीन मछली पालन नीति बनाया जाए क्योंकि वर्तमान नवीन मछली पालन नीति से प्रदेश में निवासरत लगभग 1400 पंजीकृत मत्स्य सहकारी सोसाइटी के परिवार सीधे तौर पर बेरोजगार हो, रोड़ पर आ जायेंगे,भूख से मरने की नौबत आ जायेगी इसलिए उक्त नीति को अति शीघ्र संशोधन करने हेतु मांग किया गया ।
उक्त प्रतिनिधिमंडल में श्री परमेश्वर फूटान संरक्षक छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा श्री होरीलाल मत्स्यपाल संरक्षक धीवर समाज धमतरी परगना, श्री नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा अध्यक्ष धीवर समाज धमतरी,डायरेक्टर छत्तीसगढ़ मत्स्य महासंघ कृष्णा चंपालाल हिरवानी, श्री प्रकाश धीवर, गुड्डू हिरवानी डायरेक्टर मत्स्य सहकारी सोसायटी धमतरी, हरीश चौबे सचिव प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति धमतरी उपस्थित हुए।