पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक बम धमाके में कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की ख़बर है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि इस धमाके में छह अन्य घायल हो गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि कोहलू ज़िले में ये धमाका तब हुआ जब एक गाड़ी आईईडी (इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से टकरा गई.
सभी पीड़ित उसी गाड़ी में सवार थे. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि उस गाड़ी में कोई सुरक्षाकर्मी भी सवार थे या नहीं.
अधिकारियों ने बताया, “कोहलू ज़िले में हताहतों की गाड़ी से एक आईईडी की टक्कर हो गई और धमाका हुआ.”
रिपोर्टों के मुताबिक घायल हुए लोगों में से कुछ की हालत नाज़ुक है. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.