Froud : ज्वेलरी कारोबारी के खाते में डाले गए थे तीन करोड़ 25 लाख

Froud : ज्वेलरी कारोबारी के खाते में डाले गए थे तीन करोड़ 25 लाख

रायपुर। Froud मुजगहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत डूंडा स्थित एक्सिस बैंक में हुए 16 करोड़ 40 लाख रुपये के फर्जीवाड़ा मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित लक्ष्मण गुर्जर मूलतः जिला राजसमंद राजस्थान का निवासी है। आरोपित ज्वेलरी दुकान चलाता है और मुख्य आरोपित के गांव का ही है। आरोपित के बैंक खाते में तीन करोड़ 25 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे।

Read More : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने cg के कई मंत्री समेत विधायक, हुए एमपी के लिए रवाना….

पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपित राजस्थान निवासी लक्ष्मण गुर्जर के खाते में तीन करोड़ 25 लाख रुपये अन्य आरोपियों द्वारा ट्रांसफर किए गए थे। उक्त रकम से आरोपित लक्ष्मण के द्वारा छह किलो सोना अपने नाम से खरीद कर आरोपित हरीश गुर्जर को दिया गया था। जिसके एवज में उसे एक लाख 90 हजार रुपये कमीशन के रूप में मिले थे। प्रकरण में अब तक कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

Read More : CG Breaking : SSP ने जारी किया आदेश, राजधानी के इस थाना प्रभारी का हुआ ट्रांसफर

प्रकरण में अब तक नगदी रकम दो करोड़ 34 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। वहीं अलग-अलग बैंक खातों में जमा एक करोड़ 18 लाख रुपये को होल्ड करवाया गया है। कुल तीन करोड़ 52 लाख रुपये जब्त और होल्ड़ किए गए हैं। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अन्य राज्यों में टीमें रवाना कर आरोपियों की गिरफ्तारी प्रयास किए जा रहे हैं।

Chhattisgarh