फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर क्रोएशिया, मोरक्को को 2-1 से दी मात

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर क्रोएशिया, मोरक्को को 2-1 से दी मात

क़तर के ख़लीफ़ा इंटरनेशनल स्टेडियम में वर्ल्ड कप के तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से मात दी.

मैच का पहला हाफ़ बेहद रोमांचक रहा. पहले दस मिनट के भीतर ही दोनों टीमों ने एक-एक गोल दाग़ दिया और दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं.

क्रोएशिया की तरफ़ से मैच के सातवें मिनट में योस्को ग्वारडियोल ने गोल किया जबकि मोरक्को की तरफ़ से दो मिनट बाद ही अशरफ़ डारी ने हेडर के ज़रिए गोल दाग़ कर बराबरी कर ली.

इसके बाद हाफ़ टाइम से ठीक तीन मिनट पहले, यानी मैच के 42वें मिनट में मिस्लाव ओर्सिच ने क्रोएशिया के लिए दूसरा गोल किया और टीम को बढ़त दिला दी.

इसके बाद मैच में कोई और गोल नहीं हुआ.

क्रोएशिया टीम 2018 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेल चुकी है जबकि मोरक्को अफ़्रीका की पहली टीम है जो किसी वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची.

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का फ़ाइनल अल दाएन के लुसैल स्टेडियम में रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होना है.

अर्जेंटीना के जानेमाने खिलाड़ी लियोनेल मेसी एलान कर चुके हैं कि ये उनके वर्ल्ड कप करियर का आखिरी मैच होगा.

Sports