बालोद। बालोद जिले में डायरिया फ़ैलाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी के 9 बच्चों सहित 13 लोग डायरिया के शिकार हुए है. उल्टी दस्त के शिकायत के बाद सभी को अस्पताल लाया गया है. मामला कन्हारपूरी गांव का है. डायरिया की समस्या होने पर आपको पेट में दर्द या मरोड़, ब्लोटिंग, थकान, उल्टी, बुखार, मल से खून आना, मल से पस आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. डायरिया और आपकी डाइट के बीच में सीधा संबंध होता है. अतिसार या डायरिया में या तो बार-बार मल त्याग करना पड़ता है या मल बहुत पतले होते हैं या दोनों ही स्थितियां हो सकती हैं। पतले दस्त, जिनमें जल का भाग अधिक होता है, थोड़े-थोड़े समय के अंतर से आते रहते हैं। डायरिया को हिंदी में दस्त भी कहते हैं। यह पाचन तंत्र संबंधित एक विकार या डिसऑर्डर है। यह समस्या होने पर मल पानी की तरह पतला होता है। आंत से संबंधित यह रोग मुख्य रूप से रोटावायरस के कारण होता है।