बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 2.5 लाख मामले सामने आए

भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने अब डराने वाली रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना संक्रमण की यह रफ्तार दूसरी लहर से भी तेज मानी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2.47 लाख(2,47,417) से अधिक मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 52 हजार से अधिक है। वहीं बीते 24 घंटे में 380 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले चार दिनों में कुल 1280 लोगों की मौतें हो गई हैं, जो कि चिंताजनक है। वहीं देश में सक्रिय मामले 11 लाख (11,17,531) को पार कर गए हैं। इस दौरान 84 हजार से अधिक(84,825) लोग स्वस्थ भी हुए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.11 फीसदी हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95.59 फीसदी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 154.61 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं।

Photo- Newswings.com
Uncategorized