कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल पर ध्यान देने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी को लेकर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी ने हरियाणा के नूंह में कहा, “ये यात्रा कश्मीर तक जाएगी. अब उन्होंने एक नया आइडिया निकाला है. मुझे चिट्ठी लिखी है कि कोविड आ रहा है. यात्रा बंद करो. अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं.”
“मास्क पहनो, यात्रा बंद करो. कोविड फैल रहा है. ये सब बहाने हैं. हिंदुस्तान की शक्ति से, हिंदुस्तान की सच्चाई से ये लोग डर गए हैं. ये सच्चाई है. यात्रा में हम सौ दिन से ज़्यादा चले हैं. इसमें हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सभी ने हिस्सा लिया है.”
इस बीच राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री जी, दिल्ली की तरफ आ रहा ये जनसैलाब, महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के ख़िलाफ़ है.”
“हम जनता का दर्द समझते हैं, तभी 500 रुपये का गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरी और मुफ़्त इलाज दे रहे हैं. आज देश के 100 में 42 युवा बेरोज़गार हैं. क्या ‘हर घर बेरोज़गारी और गरीबी’ ही आपका ‘विकास’ है?”