महाराष्ट्र के राज्यपाल शुक्रवार को पुणे पहुंचे थे। महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का काफिला निकल रहा था तब स्वराज संगठन के कुछ सदस्यों ने काले झंडे दिखाए। जिन्हें तुरंत पुणे की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रदेश के राज्यपाल को ये काला झंडा पिछले दिनों राज्यपाल द्वारा भगत सिंह कोश्यारी द्वारा छत्रपति शाहू जी महाराज पर की गई टिप्पणी के विरोध में दिखाया गया।
बता दें पिछले सप्ताह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विवि के दीक्षांत समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मानद उपाधि देते हुए विवादित बयान दिया था। जिसके बाद शिवसेना ने जमकर विरोध जताया था और उद्धव ठाकरे समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने कोश्यारी को राज्यपाल पद से हटाने की मांग की थी ।