मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कलेक्टर, SP से करेंगे कांफ्रेंस मीटिंग, CS और DGP के अलावा शीर्ष अधिकारी रहेंगे मौजूद, इन एजेंडों पर होगी चर्चा…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कलेक्टर, SP से करेंगे कांफ्रेंस मीटिंग, CS और DGP के अलावा शीर्ष अधिकारी रहेंगे मौजूद, इन एजेंडों पर होगी चर्चा…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अब से कुछ देर बाद कलेक्टर और एसपी की कॉन्फ्रेंस लेंगे। बैठक में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर-एसपी की इस बैठक में तीन महीने के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जाएगी।

कलेक्टर-एसपी की इस कांफ्रेंस में कमिश्नर और आईजी जुड़ेंगे। बैठक में राजस्व प्रकरण के निराकरण, कानून व्यवस्था, राज्य व केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वयन, मोदी की गारंटी के तहत कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यभार संभालते ही अधिकारियों को सरकार की प्राथमिकताओं की जानकारी दे दी थी। साथ ही साथ नियत समय में पूर्ण होने वाली घोषणाओं पर भी कार्य करने का निर्देश दिया था। आज बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव कुछ अहम निर्देश भी दे सकते हैं।

Chhattisgarh