रोनाल्डो ने सऊदी अरब पहुँचकर बताई अल-नस्र से जुड़ने की वजह

रोनाल्डो ने सऊदी अरब पहुँचकर बताई अल-नस्र से जुड़ने की वजह

दुनिया के दिग्गज़ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल-नस्र फ़ुटबॉल क्लब के साथ खेलने को लेकर कहा कि इस फ़ैसले पर उन्हें गर्व है.

रोनाल्डो मंगलवार सुबह सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुँचे थे.

उन्होंने सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब अल-नस्र के साथ 177 मिलियन पाउंड (1773 करोड़ रुपये) का क़रार किया है जिसके तहत रोनाल्डो इस क्लब के साथ 2025 तक रहेंगे.

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक़ सऊदी अरब पहुंचने पर रोनाल्डो ने अल-नस्र के साथ जुड़ने को लेकर संतुष्टि जताई. साथ ही उनके और उनके परिवार के स्वागत की सराहना की.

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”अपनी ज़िंदगी में इतना बड़ा फ़ैसला लेने पर मुझे गर्व है. यूरोप में मेरा काम ख़त्म हो गया. मैंने काफ़ी कुछ जीत लिया और यूरोप के सबसे अहम क्लबों के साथ खेला. ये अब नई चुनौती है.”

उन्होंने कहा कि अल-नस्र ना सिर्फ़ दुनिया में सऊदी फ़ुटबॉल की छवि बल्कि देश की धारणा भी बदलेगा.

उन्होंने ख़ुद को अनोखा खिलाड़ी बताते हुए कहा, ”मैं अनोखा खिलाड़ी हूँ. यहाँ आना अच्छा है. मैंने वहाँ सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं और मैं यहाँ भी कुछ रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूँ. मैं यहां जीतने, खेलने और खेल का मज़ा लेने के लिए आया हूँ.”

रोनाल्डो ने बताया कि उन्होंने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्राज़ील से मिले कई आकर्षक ऑफ़र को मना कर दिया था. वह सऊदी फ़ुटबॉल में अपना योगदान देना चाहते थे.

अल-नस्र क्लब के अध्यक्ष मुसली अल मुआम्मर ने भी रोनाल्डो का स्वागत किया और उनकी उपलब्धियां बताईं.

रोनाल्डो का मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ क़रार ख़त्म होने के बाद उनके भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.

सोशल मीडिया में यहां तक लिखा जा रहा था कि ये रोनाल्डो के करियर का सूरज ढलने जैसा वक़्त है.

लेकिन सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब के साथ इतने महंगे क़रार होने के बाद इन अटकलों पर कुछ समय के लिए विराम लग गया है.

Sports