समंदर में दौड़ेगा मछलीनुमा वर्ल्ड क्लास शहर ?

समंदर में दौड़ेगा मछलीनुमा वर्ल्ड क्लास शहर ?

दुनिया की आबादी 8 अरब के पार हो चुकी है. जमीन पर रहने लायक जगह घटती जा रही है. ऐसे में भविष्य के विकल्पों पर मंथन शुरू हो गया है. इंसान अब पानी में तैरने वाले शहरों में रहने के लिए कमर कस रहा है. इसमें हजारों लोग रह सकते हैं. यह समुद्री मछली मंता रे के आकार का होगा. हालांकि अभी यह सिर्फ एक आइडिया है. लेकिन अगर इसकी तस्वीर देखें तो किसी फिक्शन फिल्म का शहर लगता है. इस शहर में 7000 लोग रह सकते हैं.

चूंकि यह समंदर की लहरों पर घूमेगा तो यहां अनुसंधान और साइंस पर रिसर्च भी किया जा सकता है. वेदर डॉट कॉम से बातचीत में फ्रांस के आर्किटेक्ट जैक्स रौगेरी ने कहा उन्होंने ही सिटी ऑफ मरीन्स को मंता रे का डिजाइन दिया है. यह उन लोगों के लिए भी खास तौर से डिजाइन किया गया है जो समंदर के गहरे राज दुनिया के सामने लाना चाहते हैं. यहां दुनिया भर से लोग आएंगे. इसके अलावा लॉ एंड ऑर्डर भी यूनाइटेड नेशन्स के तय मानकों के मुताबिक होगा.

International