स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने अम्बेडकर अस्पताल के अधिकारियों और वरिष्ठ डॉक्टरों की ली बैठक, मरीजों को सुविधाएं प्रदान करने दिए यह निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने अम्बेडकर अस्पताल के अधिकारियों और वरिष्ठ डॉक्टरों की ली बैठक, मरीजों को सुविधाएं प्रदान करने दिए यह निर्देश

रायपुर. स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने आज डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय एवं शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय के अधिकारियों की बैठक ली। डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के टेली-मेडिसिन हाल में आयोजित बैठक में संचालक, चिकित्सा शिक्षा डाॅ. विष्णु दत्त, अधिष्ठाता, पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय डाॅ. तृप्ति नागरिया, अधीक्षक, अम्बेडकर अस्पताल डाॅ. एस.बी.एस. नेताम तथा शासकीय फिजियोथेपी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. रोहित राजपूत शामिल हुए।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने बैठक में डॉ. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय में एल टू ट्रामा केयर सेंटर के प्रस्तावित निर्माण कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय के जनरेटर कक्ष से लगे हुए रिक्त स्थान में रजिस्ट्रेशन काउंटर को शिफ्ट करके रजिस्ट्रेशन काउंटर शिफ्टिंग होने के उपरांत खाली हुए जगह पर इमरजेंसी मेडिसीन विभाग प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने टेंडर फायनल होने के उपरांत चिकित्सालय में मरीजों को प्रदान किये जा रहे भोजन को नये दर पर अतिशीघ्र प्रदान करने के भी निर्देश दिये।

प्रसन्ना ने चिकित्सालय में नर्सिंग स्टॉफ की कमी को देखते हुए शासन स्तर पर जब तक नयी भर्ती नहीं हो जाती, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए कहा। उन्होंने चिकित्सालय के उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य पर विशेष ध्यान देने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट अविलंब तैयार करने के लिए फोरेंसिक विभागाध्यक्ष डाॅ. स्निग्धा जैन को निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का इलाज सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। अतः यहाँ प्रत्येक कार्य की समय-सीमा तय होनी चाहिए ताकि मरीजों को नयी सुविधा का लाभ अति शीघ्र मिल सके। बैठक में डाॅ. डी.पी. लकड़ा, डाॅ. आशुतोष गुप्ता, डाॅ. स्मित श्रीवास्तव और डाॅ. के.के. साहू भी मौजूद थे।

Chhattisgarh