राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज हरियाणा में दूसरा दिन है। नूंह के मलाब से राहुल गांधी की यात्रा शुरू हो गई है। यहां से राहुल फिरोजपुर नमक होते हुए 14 किलोमीटर पैदल चलकर शाम को चार बजे मेवात क्षेत्र के गांधीग्राम घासेड़ा पहुंचेंगे।
पहले दिन सैनिकों के बाद यात्रा के दूसरे दिन वीरवार को राहुल हरियाणा के किसानों से मुलाकात करेंगे। कल केंद्र सरकार ने कोरोना का खतरा देखते हुए यात्रा रोकने की अपील की थी लेकिन राहुल गांधी ने देर रात की सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इशारों में साफ किया कि उनकी यात्रा नहीं रुकेगी।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अपडेट्स
मलाब से नूंह शहर तक यात्रा 14 किलोमीटर चली। इस दौरान राहुल गांधी ने रास्ते में कुछ बच्चों और महिलाओं से बातचीत की। बच्चों के मुताबिक राहुल गांधी ने उन्हें यही पूछा कि वह किस स्कूल में पढ़ते हैं।
बच्चों से राहुल गांधी ने उनके पसंदीदा विषय पूछे। बच्चों ने राहुल के इस अंदाज को काफी पंसद किया। उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे अच्छा पल बताया।
राहुल गांधी के साथ हरियाणा कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा भी यात्रा में चल रही हैं।