यूएई में भारी बारिश के बाद अब दुबई एयपोर्ट पर उड़ान सेवाएं फिर हुईं शुरू

यूएई में भारी बारिश के बाद अब दुबई एयपोर्ट पर उड़ान सेवाएं फिर हुईं शुरू

संयुक्त अरब अमीरात और आस पास के देशों में भारी बारिश के बाद से दुबई इंटरनेशनल का परिचालन बाधित रहा.

मंगलवार को तूफ़ान और भारी बारिश के कारण यूएई की सड़कों पर, एयरपोर्ट पर पानी ही पानी है.

ओमान में फ्लैशफ्लड के कारण 20 लोगों की मौत हो गई और यूएई में एक शख्स की मौत हुई है.

इन सबके बीच गुरुवार को दुबई एयरपोर्ट आने वाली कुछ फ्लाइटों के लिए एयरपोर्ट का ऑपरेशन खोला गया है लेकिन पूरा दुबई एयरपोर्ट जो आमतौर पर काफी व्यस्त होता है, वहां पूरी तरह से काम नहीं हो पा रहा है.

दुनिया के दूसरे सबसे व्यस्त हवाई अड्डे दुबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि वह टर्मिनल 1 पर विदेशों से आने वाले फ्लाइट रिसीव कर रहे हैं लेकिन दुबई से बाहर जाने वाली उड़ानों में देरी जारी है.

इसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने घोषणा की थी कि एयरपोर्ट पर सबसे बड़े एयरलाइन एमिरेट्स और फ्लाईदुबई की उड़ानों के लिए टर्मिनल 3 पर चेक-इन खुला है.

लेकिन बड़ी तादाद में लोग फ्लाइट का इंतज़ार कर रहे थे ऐसे में चेतावनी दी गई है कि फ्लाइट्स की उड़ान में देरी होगी.

एक्स गुरुवार को दुबई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लोगों से अपील की कि वो एयरपोर्ट पर तभी जाएं, जब उनके पास पक्की बुकिंग हो.

International