19 अप्रैल यानी शुक्रवार को भारत में पहले चरण का मतदान होने जा रहा है. इस फ़ेज में 21 राज्य की 102 लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.
मतदान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाताओं के नाम संदेश जारी किया है और कहा है कि पोलिंग बूथ पर सभी ज़रूरी सुविधाएं दी गई हैं और अपील की है कि सभी मतदान दें.
उन्होंने कहा, “पहले फ़ेज की वोटिंग में लगभग साढ़े 16 करोड़ लोग मतदान करेंगे. चुनाव भारत के गौरवशाली लोकतंत्र की अभिव्यक्ति है. भारत निर्वाचन आयोग और इसके लाखों अधिकारियों ने आपके मतदान के अनुभवों को शांतिपूर्ण सहज और सरल बनाने के लिए बीते दो सालों से कड़ी मेहनत की है. हर मतदान केंद्र को ग्राउंड फ्लोर पर रखा गया है. वहां पीने के पानी, शौचालय, शेड, रैंप, हेल्प डेस्क और वॉलेंटियर जैसी सुविधाएं दी गई है. मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं.
छत्तीसगढ़ (1) तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नागालैंड (1), पुडुचेरी (की सभी सीटों पर मतदान होगा। 1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) में पहले चरण में मतदान होगा