Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए कितने में बिक रहा गोल्ड-सिल्वर

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए कितने में बिक रहा गोल्ड-सिल्वर

Gold-Silver Price Today, September 27: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो आज सोने और चांदी दोनों के ही दाम कम हो गए हैं.  999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 49351 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट्स घटकर 55066 रुपये पहुंच गए हैं.

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, मंगलवार सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 49153 रुपये में बिक रहा है, वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 45206 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 37013 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 28870 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 55066 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव होता है. आज सोने के दाम घट गए हैं. वहीं, चांदी की कीमत भी आज घट गई है. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 239 रुपये सस्ता हुआ है, 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज  238 रुपये घट गए हैं. 916 प्योरिटी वाला सोना 218 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 180 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 140 रुपये सस्ता हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 308 रुपये सस्ती हो गई है.

जानिए सोने-चांदी का भाव शुद्धता मंगलवार सुबह के दाम मंगलवार शाम के दामसोना (प्रति 10 ग्राम) 999 49351 49529सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 49153 49331सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 45206 45369सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37013 37147सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28870 28975चांदी (प्रति 1 किलो) 999 55066 55391

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा

Business Uncategorized