ईरान पर इसराइल पर हमले के अमेरिका के दावे के बाद तेल और सोने की कीमतों में इजाफा

ईरान पर इसराइल पर हमले के अमेरिका के दावे के बाद तेल और सोने की कीमतों में इजाफा

अमेरिकी अधिकारियों के ईरान पर इसराइल के हमले की पुष्टि के बाद वैश्विक स्तर पर तेल और सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है.

शुक्रवार को एशिया में कच्चे तेल की कीमतों में तीन फीसदी इजाफा देखने को मिला.

कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल करीब 90 डॉलर तक पहुंच गई.

वहीं सोने की कीमत नया रिकॉर्ड छूते हुए 2400 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई.

जापान, हांगकांग और दक्षिण कोरिया में बैंचमार्क स्टॉक में गिरावट भी दर्ज हुई है.

निवेशकों ने ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद से इसराइल की प्रतिक्रिया पर नज़र बना रखी है.

शुक्रवार सुबह अमेरिका के दो अधिकारियों ने कहा है कि इसराइल ने ईरान पर मिसाइल से हमला किया है.

International