सनराइज़र्स हैदराबाद ने बनाए आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक 277 रन

सनराइज़र्स हैदराबाद ने बनाए आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक 277 रन

सनराइज़र्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने की रिकॉर्ड कायम किया है.

हैदराबाद में खेले जा रहे मुंबई इंडियन्स के ख़िलाफ़ आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइज़र्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ये विशालकाय स्कोर खड़ा किया.

टीम की ओर से ट्राविस हेड ने 62 (24 गेंद), अभिषेक शर्मा ने 63 (23 गेंद) और क्लासेन ने 80 (34 गेंद) रन बनाए.

हैदराबाद की टीम इस मैच में कुल 18 छक्के 19 चौके जड़े.

मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज़ क्वेना मफ़ाका ने चार ओवरों में 66 रन दिए. कप्तान हार्दिक पांड्या के चार ओवरों में 46 रन बने

मैच में 80 रन बनाने वाले क्लासेन ने अपनी पारी के बारे में बताया, “हमारे टॉप ऑर्डर ने एक लय बना दी थी. ये भी ख़ूब रही कि जब मैं ये रन बना रहा था तो मेरे बेस्ट फ़्रैंड (मारक्रम) नॉन-स्ट्राइकर एंड पर था.”

इससे पहले आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर 263 रन था जो आरसीबी ने 2013 में बनाया था.

आईपीएल में अब तक पांच सबसे बड़े स्कोर ये रहे हैं –

2024 सनराइज़र्स हैदराबाद 277

2013 आरसीबी 263

2023 लखनऊ सुपरजॉयंट्स 257

2016 आरसीबी 248

2010 चेन्नई सुपरकिंग्स 246

National Sports