बाजार में आ सकती है गिरावट, रहें सावधान

बाजार में आ सकती है गिरावट, रहें सावधान

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 15 सितंबर को 67,838 का अपना सार्वकालिक उच्च स्तर बनाया। हालांकि, वहां से लेकर यह अब तक 1,800 अंकों से ज्यादा टूट गया है। वैश्विक स्तर पर महंगाई और अन्य चुनौतियों के चलते शेयर बाजारों पर काफी दबाव है। पूरी दुनिया में भारत का ही बाजार ऐसा है, जो इस साल सकारात्मक रहा है जबकि बाकी बाजारों में गिरावट रही है।

विश्लेषकों का मानना है कि जिस तरह की स्थितियां दिख रही हैं, ऐसे में आपने किसी शेयर में मुनाफा कमाया है तो उसमें से निकल जाना चाहिए। हालांकि, इस समय कुछ ऐसे शेयर भी हैं जिनमें आप लंबे समय के लिए दांव लगा सकते हैं। चूंकि यह आम चुनाव के पहले वाला साल है, इसलिए बाजारों में तेजी दिख रही है, जैसा कि हर बार होते रहा है। ऐसे में आगे बहुत ज्यादा तेजी की उम्मीद भी नहीं है। 89 फीसदी फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडर्स को वित्त वर्ष 2022 में औसतन 1.1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

एफआईआई ने निकाले 10,000 करोड़
अप्रैल से अगस्त तक भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने बड़े पैमाने पर निवेश किया है। लेकिन सितंबर में इन्होंने अब तक 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी की है। इसका एक कारण यह भी है कि अमेरिका में ब्याज दरें ऊपर हैं। जब भी विदेशी निवेशकों ने बाजार से पैसे निकाले हैं, बाजार में गिरावट रही है और यह उसी का संकेत है। मई, जून और जुलाई में हर महीने इन निवेशकों ने 43,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया। ऐसे में ये निवेशक वहां पैसा लगाना चाहते हैं जहां एक दो फीसदी कम रिटर्न मिले, पर वह जोखिम मुक्त हो। इसलिए ये निवेशक अमेरिका के डेट बाजारों में पैसे लगा रहे हैं।

Business