दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने बुधवार शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, “आज जो हाई कोर्ट का फ़ैसला आया है, ये बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि जबसे केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी हुई है तब आप और विपक्ष के नेता तो सवाल उठा ही रहे हैं. ये ग़ैर-क़ानूनी और ग़ैर-लोकतांत्रिक है.”
लेकिन आज हाई कोर्ट ने भी इस बात का संज्ञान लिया है कि ये गिरफ़्तारी ग़ैर-कानूनी, ग़ैर-लोकतांत्रिक और राजनीति से प्रेरित हो सकती है.
“हाई कोर्ट ने अपने आदेश के पैरा 15 में स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस मामले की जांच की ज़रूरत है कि कोर्ट को अब इस मामले को सुनना पड़ेगा. कोर्ट को इस मामले की जांच करनी पड़ेगी कि ये गिरफ़्तारी राजनीति से प्रेरित तो नहीं है.”