रायपुर लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में 38 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

रायपुर लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में 38 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में रायपुर सीट पर सात मई को चुनाव होना है। रायपुर के चुनावी रण में कुल 38 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। आगामी सात मई को 38 प्रत्यशियों का भाग्य का फैसला होगा। इसके लिए 12 से 19 अप्रैल तक कुल 44 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। इसमें से छह प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है।

इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से तीन, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों से 16 और 25 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद विधिमान्य कुल 44 उम्मीदवारों की सूची जारी किया गया था। सोमवार को रायपुर लोकसभा सीट से विधिमान्य रूप से नामनिर्देशित छह प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिए हैं।

रायपुर लोकसभा चुनाव में 22 अप्रैल को नाम वापसी का लास्ट डेट था। इस दौरन छह लोगों ने नाम वापस लिया है। इस दौरान अब रायपुर लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में कुल 38 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। नाम वापसी लेने वाले में जलेबी कुमारी महानंद, साने बाग, सेमसन जॉन, पिलाराम बंजारे, विक्रम अडवाणी, दिनेश ध्रुव का नाम शामिल है।

Chhattisgarh