इसराइल की जेल में फ़लस्तीनी डॉक्टर की मौत

इसराइल की जेल में फ़लस्तीनी डॉक्टर की मौत

फ़लस्तीनी प्रिज़नर्स एसोसिएशन ने कहा है कि इसराइल की जेल में करीब चार महीने तक बंद रहने के बाद एक फ़लस्तीनी डॉक्टर की मौत हो गई है.

डॉक्टर अदनान अल-बुर्श की उम्र 50 साल थी और वो अल शिफा अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रमुख थे.

इसराइली जेल सर्विस ने 19 अप्रैल को एक बयान जारी करते हुए पुष्टि की थी कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र हिरासत में लिए गए एक कैदी की मौत हो गई है. जिनकी मौत हुई वो डॉक्टर अल-बुर्श थे.

इसराइली जेल सर्विस की ओर से मामले की इससे ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई और कहा गया कि मामले की जांच की जा रही है.

फ़लस्तीनी प्रिज़नर्स एसोसिएशन ने बयान जारी करते हुए कहा कि डॉक्टर अल-बुर्श की मौत ‘हत्या’ है और उनका शव अभी भी इसराइल की हिरासत में है.

डॉक्टर अदनान अल-बुर्श जिस अल शिफा अस्पताल के सर्जरी प्रमुख थे वहां बीते कुछ महीनों में इसराइली सेना ने कई बार छापेमारी की है.

इसराइली सेना ने उस वक्त डॉक्टर अल-बुर्श को हिरासत में लिया जब वो उत्तरी ग़ज़ा के अल अवदा अस्पताल में अस्थाई तौर पर काम कर रहे थे.

हमास के ख़िलाफ़ ग़ज़ा में इसराइल के हमलों के चलते 34 हज़ार से ज़्यादा फ़लस्तीनियों की जान जा चुकी है.

International