छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गर्म , वहीं दूसरी तरफ आसमान से आग बरस रही है…

छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गर्म , वहीं दूसरी तरफ आसमान से आग बरस रही है…

7 मई को कैसा रहेगा मौसम? विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है। वहीं, दूसरी तरफ आसमान से आग बरस रही है। प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी है तो कई जगहों पर लू चल रही है। इसी बीच तीसरे फेज की 7 सीटों पर वोटिंग होनी है। वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छत्तीसगढ़ में दो चरणों के मतदान हो चुके हैं, अब तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग, कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी जमकर तैयारियां कर रहे हैं। प्रदेश में तीसरे चरण का 7 सीटों पर होना है। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, प्रदेश के सियासी गलियारों के साथ साथ मौसम का पारा भी बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि 7 मई के दिन पारा हाई रहेगा और भीषण गर्मी के आसार दिखाई दे रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की बची हुई सातों सीटों पर मतदान होगा। जिसमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर लोकसभा सीट शामिल है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उस दिन ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी पड़ सकती है। पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 7 मई के दिन रायपुर में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है। वहीं सरगुजा में 44, रायगढ़ में 44.5, कोरबा में 42, दुर्ग में 42, बिलासपुर में 43 और जांजगीर चाम्पा में 43 डिग्री रहने के आसार दिखाई से रहे हैं।

Chhattisgarh